“सुनो किसान हम हैं“ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संवाद किया. किसान वह ताकत हैं जो पानी मिल जाये तो मिट्टी से सोना पैदा कर सकते हैं। किसानों कि ताकत को बढ़ाने के लिये योगी सरकार सिंचाई पर विशेष ध्यान दे रही है। सरकार यह जानती है जैसे-जैसे किसान आगे बढ़ेगा वैसे-वैसे हमारा देश आगे बढ़ेगा।
“सुनो किसान हम हैं“ कार्यक्रम में लिया भाग